HTML का Introduction Hindi में दे रही हूं उम्मीद है आपको पसंद आएगा HTML से Website या Web Application बनाये जाते है यदि आप अपनी खुद की Website बनाना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो HTML से अच्छा और सरल कोई रास्ता नहीं है यदि आपएक सफल Web Designer या Web Developer बनाना चाहते है, तो HTML को बहुत अच्छे से सीखना आपके लिए जरुरी है, क्योंकि इसमें HTML जड़ का काम करेगा और जितना जड़ को पानी दोगे यानि जितना अच्छे से आप HTML सीखोगे आपका Web Developing का ज्ञान बढ़ता जायेगा लोग अक्सर सोचते है की एक Website बनाना बहुत मुश्किल काम है पर ऐसा नहीं है हर कोई एक Website बनाना सीख सकता है बस आप में लगन होनी चाहिए HTML बहुत सरल भाषा है इसको सीखना कोई बड़ी बात नहीं है HTML से Website बनाना बहुत सरल है और यह नि: शुल्क है इसमें किसी Software की भी जरुरत नहीं पड़ती.
Example of html tags:
- <html> gdygffhj </html>
- <b>gyegfye</b>
- <p>hggfyfg</p>
- <ul></ul>
HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language और यह Web पर सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली Language है यह कोई Programming Language नहीं है यह एक Markup Language है.
इस Blog की मदद से में आपको HTML के सभी Tags और Element एक करके समझाता जाऊंगा जिससे आपको यह आसानी से समझ आएगा और आप जल्दी ही इसे सीख जायेंगे.
अब आपको यह तो पता चल गया की HTML से Website बनाई जाती है आइये Hypertext Markup Language का मतलब जानते है.
No comments:
Post a Comment